इटावा में महिला थाने से लौट रहीं दो बहनों का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

इटावा इटावा जिले के एक महिला थाने से लौट रही दो बहनों का कथित तौर पर तीन लोगों ने अपहरण कर लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। रविवार की घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बहनों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ इटावा जिले के सैफई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सेफाई थाना प्रभारी मोहम्मद हामिद सिद्दीकी ने कहा, “हमारी टीम एक रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे गश्त कर रही थी, तभी हमने तीन लोगों को देखा, जो पुलिस वैन को देखकर भागने लगे। हमने नशे की हालत में तीनों को गिरफ्तार कर लिया।” पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, तो उन्होंने पास की एक दुकान से चीख-पुकार सुनी जो आधी बंद थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, “दुकान में प्रवेश करने पर, हमने दो महिलाओं को रोते हुए देखा और वे अर्ध-नग्न अवस्था में थीं। उनकी आपबीती के बारे में जानने पर, हम उन्हें चिकित्सा जांच के लिए इटावा जिला अस्पताल ले गए।” दोनों महिलाओं ने आरोप लगाया कि जिस शख्स ने उन्हें लिफ्ट दी थी और उसके साथियों ने उन्हें शराब पीने के लिए मजबूर किया। उन्होंने बहनों को मदद के लिए पुकारने की कोशिश करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। युवक बहनों को दुकान पर ले गए और उनके साथ दुष्कर्म किया। एक शिकायतकर्ता के अनुसार, बहनों को आरोपी ने बेरहमी से पीटा।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!