समाजवादी पार्टी के युवा नेता करुणेश द्विवेदी उर्फ (केडी भय्या) का आम जनमानस ने किया जोरदार स्वागत,,
नेवाज अंसारी संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइमस
बाराबंकी विकासखंड दरियाबाद के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लालपुर में कार्यक्रम संयोजक आशीष जी , खेवली कार्यक्रम संयोजक शिशु महाराज जी ,निस्कापुर कार्यक्रम संयोजक, राम चन्दर यादव, में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत के पश्चात करुणेश द्विवेदी ने लोगों से मिलकर हाल जाना,। करुणेश द्विवेदी ने कहा आने वाले चुनाव में 270 विधानसभा दरियाबाद से दावेदारी कर लोगों से जन संपर्क करते रहे , उन्होंने कहा कि सभी जाति व धर्म के लोगो को एकजुट होकर अबकी बार समाजवादी सरकार बनानी है।
समाजवादी सरकार बनते ही मैं तन – मन – धन से समर्पित रहूंगा आम जन मानस की समस्या का निस्तारण करुगा । मननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की सरकार को हम सब युवाओ को मिलकर एक बार पुनः पूर्ण बहुमत से सरकार बनाना होगा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बदलाव का मूड बना लिया है और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर उत्तरप्रदेश की जनता अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री का ताज सजयगी।
क्षेत्र भ्रमण करते समय उपस्थित ,श्री चंद्र वर्मा, प्रांशु वर्मा, आशीष वर्मा, अवधेश चौधरी जिला सचिव, मनोज वर्मा, रोहित वर्मा,जितेंद्र कुमार,ललित राज सिंह, मौर्य सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें ।।