ज्वाला रावत बनाये गए युवजन सभा के जिला सचिव

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के निवासी ज्वाला प्रसाद रावत को सपा युजनसभा के जिला सचिव की जिम्मेदारी दी है।श्री रावत को जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय फ़ैजाबाद में युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव द्वारा मनोनय पत्र प्रदान कर दी गयी है।
बता दें कि रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चक्का मजरे सरैठा निवासी ज्वाला प्रसाद रावत की गिनती विधानसभा के तेजतर्रार व फायर ब्रांड युवा नेताओं में की जाती है कम उम्र में ही उन्होंने राजनीतिक फील्ड में अपनी एक अलग पहचान कायम की है।क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों के बीच मे श्री रावत ने अपनी लोकप्रियता कायम की है युवाओ के लिए वे एक रोल मॉडल बनकर उभर रहे रहे और युवाओं में उनकी अच्छी पैठ बताई जाती है।श्री रावत रुदौली तृतीय से जिला पंचायत सदस्य व सरैठा के पूर्व प्रधान रह चुके जमीनी नेता स्वर्गीय कृष्ण मगन रावत उर्फ पप्पू के सुपुत्र हैं।उनको युवजन सभा में जिला सचिव मनोनीत किये जाने पर युवा नेता अभिलाष यादव,कुलदीप यादव,सुखराम यादव,राम कैलाश यादव,अनिल यादव,संदीप कुमार यादव,भैया अखिलेश यादव सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

Don`t copy text!