शौंच करने गई किशोरी हुई लापता

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् मुजतबा खां की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के एक गांव से रविवार की सुबह शौंच के लिए गई एक किशोरी लापता हो गई।किशोरी के पिता ने इस मामले में मंगलवार को एक युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है।तहरीर के आधार पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मवई थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी रविवार की सुबह शौंच करने गयी थी।लेकिन काफी देर तक जब वह वापस नही आई तो घर वालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं उसका पता नही चल सका।मंगलवार को किशोरी के पिता ने नेवरा गांव निवासी संतोष पर पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मवई थाने में नामजद तहरीर दी।मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि तहरीरमिली है।किशोरी व आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

Don`t copy text!