तालेबान की गाड़ियों को निशाना बनाकर किया गया हमला, 2 हताहत

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

जलालाबाद मे तालेबान को लक्ष्य बनाकर किये जाने वाले दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 2 लोग मारे गए जबकि 24 अन्य घायल हो गए। यह भी विडंबना है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान को निशाना बनाकर हमले किये जा रहे हैं।नंगरहार प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस हमले में जो दो लोग मारे गए उनमें एक तालेबान का सदस्य शामिल है। जबसे तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़ा किया है तबसे जलालाबाद में यह पहला हमला है। जलालाबाद को आईएसआई का गढ़ बताया जाता है।

शनिवार की सुबह अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में भी दो विस्फोट हुए जिनमें दो लोगों के घायल होने की ख़बर है। जिस दिन से तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया तबसे अबतक राजधानी काबुल सहित कई स्थानों पर हमले होने की सूचना है।ज्ञात रहे कि दाइश ने कुछ समय पहले काबुल हवाई अड्डे पर हमला किया था जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे।

Don`t copy text!