केन्द्र व प्रदेश सरकार से हर वर्ग परेशान: नरेन्द्र वर्मा

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

कुर्मी सवाभिमान महासंघ बाराबंकी की बैठक

बाराबंकी। देश व प्रदेश में भाजपा द्वारा लगातार झूठ फैलाया जा रहा है, और झूठे प्रचार व प्रसार के सहारे जनता को भ्रमित किया जा रहा है, लेकिन इस बार जनता जागरूक हो गई और चुनाव के समय इन झूठे नेताओं को बेनकाब करेगी। वर्तमान सरकार से हर वर्ग परेशान नजर आ रहा है। शहर की साफ सफाई व्यवस्था शून्य है, जगह-जगह पानी भरा है, लेकिन प्रशासन कार्यवाही करने में अक्षम नजर आ रहा है। उक्त विचार कुर्सी स्वाभिमान महासंघ के प्रांतीय संयोजक नरेन्द्र कुमार वर्मा ने आयोजित बैठक में व्यक्त किये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्मी स्वाभिमान महासंघ बाराबंकी इकाई की बैठक ग्राम फतहाबाद पोस्ट बड़ेल बाराबंकी में दिलीप वर्मा द्वारा संचालित जगमग वासिंग पाउडर के निर्माता निर्देशक के कारखाने पर हुई। जिसमें नरेंद्र वर्मा प्रांतीय सैंयोजक की अध्यक्षता व संचालन में अपने संबोधन में कहा कि कुर्मी समाज को योगी-मोदी के झूठे वादों में इस बार नही आना है मोदी जी ने पिछले चुनाव से पूर्व घोषणा किया था किसानों की आय दोगुनी करंेगे लेकिन दो गुनी करने के बजाय शून्य कर दी है। अभी तक यह घोषणा नही कर सके कि किसान की आय कितनी है, तभी तो उनकी बात का सत्यापन किया जा सके। जो बनायेगा प्रदेश में कुर्मी उपमुख्यमंत्री, समाज उसी को वोट देगा। श्री वर्मा ने आगे बताया कि बेरोजगारी खत्म करने का झूठा प्रोपोगण्डा भाजपा द्वारा फैलाया गया है जबकि सत्यता यह है कि लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। वहीं रेलवे कोर्ट, बस स्टॉप आदि में सरकारी नौकरियां खत्म कर मजदूरों की तरह वार्षिक ठेकेदार बना दिया। भाजपा सरकार से किसान, सोनार, नौजवान, स्कूल के स्टाफ सहित बच्चे भी परेशान नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर 90 प्रतिशत जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है और अपने को ठगा महसूस कर रही है
कुर्मी समाज इस बार उस पार्टी को वोट करेगा जो इन समस्याओं सहित उत्तर प्रदेश में उप मुख्यमंत्री कुर्मी समाज से बनाने की घोषणा करेगा। बैठक में राष्ट्रीय सहसंयोजक इंजीनियर सूर्यप्रकाश वर्मा, जिला संयोजक डाक्टर प्रेमप्रकाश वर्मा, मास्टर ओम प्रकाश वर्मा , डाक्टर अमरेंद्र वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, आर0एम0 वर्मा, आर0के0 वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, रामकमल वर्मा, पंकज वर्मा, राम सजीवन वर्मा, विनोद वर्मा , विशाल वर्मा, जगदीश वर्मा व कार्यक्रम आयोजक दिलीप वर्मा ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

Don`t copy text!