जो पदाधिकारी/ कार्यकर्ता आंदोलन में सहयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें निस्क्रिय सूची में डाला जाएगा और सक्रिय साथियों को प्रमुख पदों पर रखा जाएगा

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

कुछ लोग संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ कुछ लोग षडयंत्र रच रहे हैं लेकिन हर हाल में आंदोलन जारी रहेगा और दुष्टों को मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा

आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 19.09.2021 दसवें दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल से संगठन के पदाधिकारियों का एक जत्था ने घिलउआ, पूठ, पहोर, तलिया, हसनपुर, प्रथ्वीपुर, सैलार, हरीसिंह पुर सहितआदि गांव के किसानों से संपर्क कर आंदोलन में सहयोग करने की अपील की जिस पर उपस्थित किसानों ने गर्मजोशी से सहयोग करने का आस्वासन दिया।

धरना स्थल पर उपस्थित किसानों ने रणनीति तैयार करते हुए तय किया कि अब तक मोसम खराब होने की बजह से संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में बडी संख्या में अनुपस्थित चल रही है उसको देखते हुए निर्णय लिया गया है कि अब जो भी पदाधिकारी/ कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति रहेगी उन्हें निस्क्रिय सूची में डालते हुए नये ऊर्जावान साथियों को प्रमुख पदों पर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

एवं कुछ लोग संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं उसके तहत कुछ आराजक तत्व देर रात धरना स्थल पर आये थे लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पुलिस की पर्याप्त ब्यबस्थाएं नहीं रहती है तथा तय किया गया है कि अपनी सुरक्षा का घेरा पूर्व सैनिकों / किसान/ नौजवानों के सहयोग से तैयार किया जाएगा एवं दुष्टों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और अग्रिम रणनीति तैयार करने के लिए कल 12 बजे से धरना स्थल पर बैठक होगी उक्त बैठक मे सभी संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान, नौजवानों से अनुरोध है कि समय से पहुंच कर अपने सुझाव देने का कष्ट करें।

इस अबसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेन्द्र सास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, नेताजी दरियाव सिंह, बाबूराम वर्मा, कुल्दीप कुमार युवा मण्डल महासचिव, अनुराग युवा जिलाध्यक्ष, योगेन्द्र, दिनेशपाल सिंह, रमेश चंद्र वर्मा, विनय, मंजेश, दीपक, सत्यपाल सविता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!