पत्नी की मौत के पांच घंटे बाद पति भी फांसी पर झूला, ससुरालियों ने लगाया था दहेज हत्या का आरोप
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
एटा जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में आज प्रातः 6 माह पूर्व व्याह कर आयी 20 वर्षीय संगीता उर्फ लाडो की उसके ससुराली जनों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका छोडकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृत्तिका के भाई नीटू पुत्र नेकसे लाल थाना सिकन्दरा राऊ जनपद हाथरस ने बताया कि मेरु वहन की शादी 6माह पूर्व किशनपुर निवासी 30 वर्षीय कैलाश के साथ हुई थीअपनी सामर्थ के अनुसार एक मोटर साइकिल व अन्य दहेज देकर कैलाश से शादी की थी। शादी के बाद से यह लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे जिसमे वह एक कार लाने के लिये संगीता पर दबाव बनाने लगे। मांग पूरी न होने पर आज प्रातः उसकी उसके पति व अन्य परिजनों ने मगलकर हत्या कर दी और आत्महत्या दर्शाने के लिए उस कमरे में फांसी पर लटका दिया और शव को घर मे पडा छोडकर फरार हो गये।
घटना के 5 घंटे बाद थाना पिलुआ क्षेत्र में एक और घटना घटी जिसमें संगीता के पति ने सुन्ना नहर के किनारे पीपल के पेड़ पल लटक कर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाल बोले मौत की होगी जांच
प्रभारी निरीक्षक पिलुआ अनिल भदौरिया ने बताया कि कैलाश के आत्महत्या किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है यह घटना संदिग्ध प्रतीत होती है यह जांच का विषय है कि कैलाश ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। दोनों पक्षों से लडका व लडकी में हत्याओं को लेकर तनाव बना हुआ है