उन्नाव जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रोटोकॉल की सूचना मिलते ही प्रशासनिक में मचा हड़कंप
उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
उन्नाव जहां उन्नाव जिले में लगातार आम जनता द्वारा शिकायती पत्र से लेकर बड़े-बड़े गड्ढों ने ना जाने कितनी जिंदगियां निगल डाली लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक आंख मूंदे बैठा रहा।वही मीडिया द्वारा गड्ढे मुक्ति अभियान को लेकर खबरों को लगातार प्रकाशन में प्रकाशित करने के बाद भी आज तक उन्नाव जिले का शासन प्रशासन 5 सालों में भी नही जग था वही कल उन्नाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रोटोकॉल की सूचना मिलते अब प्रशासन गड्ढा मुक्त अभियान दिखाने में जुटा।
डिप्टी सीएम का प्रोटोकॉल जारी होते ही प्रशासनिक महकमे में हलचल जारी सड़क को गड्ढा मुक्त दिखाने का प्रयास शुरू
उन्नाव. डिप्टी सीएम आगामी 21 सितंबर को जिले में आ रहे हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन तैयारी में जुटा है। सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। प्रोटोकॉल के तहत उपमुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण विभाग, सेतु निगम की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। शिलान्यास का भी कार्यक्रम है। पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत करेंगे। उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रोटोकॉल जारी होते हैं। प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गई। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व इंजीनियर अपने क्षेत्र की सड़कों के गड्ढों को भरने में लगी है।