पीएम हाउस पहुंचे गोप, पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर जनपद के विभिन्न थानों में घटित घटनाओं में जान गवाने वाले लोगों के परिवार वालों से मिलकर अपना दुख प्रकट किया। जिसमें ग्राम लहड़रा के मृतक सालिक राम यादव पुत्र जगन्नाथ की डूबने से मौत हो गई थी, ग्राम बड़नपुर के मृतक सुधीर निषाद की सांप काटने से मौत हुई और ग्राम देवी गंज, की मृतका बबिता जायसवाल, की करंट लगने से मौत हुई थी तथा शहादत गंज के कल मूर्ति विसर्जन में कल्याणी नदी में डूबने से मरने वाली मुन्नी देवी के परिवारी जन से मिलकर ढांढस बंधाया और संतावना देते हुए कहा कि हम और समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं।इस दर्दनाक घटना से हम सब लोग आहत हैं। हम इस दर्दनाक घटना में अपनी जान गवाने वाले को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।जिला प्रशासन और सरकार से यह मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करे।क्योंकि मरने वाले लोग सभी किसान परिवार से आते हैं। सभी को मुआवजा राशि देने की अवश्यकता है। हम सब के नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री अखिलेश यादव जी की सरकार ने किसान दुर्घटना बीमा योजना चलाई थी जिससे परिवार के कमाने वाले की मृत्यु के उपरान्त उसे मुआवजा राशि 24 घंटे के अन्दर प्राप्त हो जाती थी। पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके जल्द पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!