प्रदेश में तैयार हुई विकास की ज़मीन पर लहलहाने लगी निवेश की फसल : मनीष गुप्ता
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बहराइच 21 सितम्बर। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की सबसे हितैषी सरकार है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में व्यापारी कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। श्री गुप्ता ने कहा कि अपराध व अपराधियों से मुक्त हो चुके उत्तर प्रदेश में विकास की जो जमीन तैयार हुई है उस पर निवेश की फसल लहलहाने लगी है।
उपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में नई इकाईयोंं को लगाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी देने के साथ-साथ 10 वर्षों के बिजली के बिलों में सरचार्ज की छूट भी प्रदान की जा रही है। स्थानीय स्तर पर लोगों को रोज़गार उपलब्ध हो सके इसके लिए कोल्ड स्टोरेज लगाने वालों को भी सरकार द्वारा इसी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। इसके अलावा फूड फैक्ट्री लगाने वालों को प्रदेश सरकार द्वारा 15 प्रतिशत तथा केंद्र सरकार द्वारा 35 प्रतिशत अनुदान दिलाकर खाद्य प्रंसस्करण उद्योग बढ़ाया दिया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर उपलब्ध होने के साथ-साथ किसानों को भी उनकी उपज का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
इसी प्रकार छोटे तथा बड़े व्यापारियों के साथ साथ पीएम स्वानिधि योजनान्तर्गत प्रदेश में 8.80 लाख स्ट्रीट वेन्डर्स को भी लाभान्वित किया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होने के साथ-साथ ईज़ आफ डुईंग बिजनेस रैकिंग में भी देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500