गांधी भवन में सम्मानित किये गये दो प्रवासी भारतीय

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। गांधी भवन में गुरूवार को दो प्रवासी भारतीय सम्मानित किए गए। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह के अन्र्तगत दुबई से आए सैय्यद फरहान वास्ती और कनाडा से आए जिया चैधरी को राजनाथ शर्मा, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, सत्यवान वर्मा ने माला फहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। सभा की अध्यक्षता सोशल एक्टिविस्ट एस.एम साहिल ने की। सम्मान समारोह में विचार रखते हुए कनाडा से आए जिया चैधरी ने कहा कि मेरा जन्म बाराबंकी में हुआ। 1983 में राजकीय इंटर कालेज से इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद लखनऊ से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। कुछ समय हिन्दुस्तान में नौकरी काने के बाद अफ्रीका चला गया। जहां उत्तर भारतीय समाज का गठन किया। हिन्दुस्तान की संस्कृति को याद रखते हुए होली, दिवाली, ईद के मौके पर उत्सव मनाते है। 2016 में कनाडा की नागरिकता मिलने के बाद कंजर्वेटिव पार्टी जैसे राजनैतिक दल से बीते साल अक्टूबर माह में चुनाव भी लड़ा। जो राजनैतिक दल विपक्ष की भूमिका में मजबूती से काम कर रहा है। वहीं मसौली से ताल्लुख रखने वाले दुबई से आए सैय्यद फरहान वास्ती ने बताया कि बाराबंकी से मेरा हमेशा ही आत्मीय रिश्ता रहा है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता को देश विदेश में प्रचारित करना ही मेरा मकसद है। हिन्दी-उर्दू की सांझा विरासत धीरे-धीरे पूरे देश में फैलाने का काम जश्न-ए-उर्दू के माध्यम से किया जा रहा है। बाराबंकी की आवाम से मुझे हमेशा ही प्यार और स्नेह मिला है। सभा का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सांझी विरासत के संयोजक परवेज अहमद, जिला बार एसोशिएसन के महामंत्री हिसाल बारी किदवई, वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार राजा सिंह, रवि प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, बबूआ तिवारी, नीरज दूबे, सत्यवान वर्मा, अशोक जायसवाल, पी.के सिंह, शिवा शर्मा, संजय सिंह, संतोष शुक्ला, मनीष सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!