रुदौली रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कब होगा पूरा

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

रूदौली (अयोध्या)। रुदौली मेलसर मार्ग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा ये राम हो जाने। क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव का दावा भी कि मार्च तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा लेकिन उनका दावा खोखला साबित हुआ। हैरत की बात ये है कि इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन तीन न वर्ष बीतने को हैं निर्माण कार्य पूरा नहीं। हो सका। ऐसे में सवाल उठता है कि आज तक ऐसे गैर जिम्मेदार ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट क्यों नहीं किया T गया। जबकि विधायक रामचंद्र यादव र डाक बंगले पर रहते हैं और उसी के ठीक सामने ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बावजूद भी लापरवाही करने के अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया फिलहाल

23 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ की लागत पहुंच गयी लागत फिर भी अधूरा है ओवरब्रिज, चार साल से जनता है परेशान

● क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव का दावा हुआ हवा हवाई मार्च 2021) तक निर्माण कार्य पूरा करने को कहा था लेकिन नहीं पूरा हो सका निर्माण कार्य

इन सबके पीछे वजह जो भी रहो हो लेकिन इन सबके बीच जनता ही पीस रही है। रुदौली का व्यापार चार वर्षों से प्रभावित है।

आपको बता दे कि रेलवे क्रासिंग के ओवरब्रिज का शिलान्यास 14 अक्टूबर 2017 को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया था। जिसे

2019 के पहले पूरा कराने को कहा था निर्माण कार्य पूरा न होने पर दो बार अवधि बढ़ाई गई जिसे जून 2020 में कार्य पूरा करना था। लेकिन लाकडाउन के चलते गत 23 मार्च को कार्य रोकना पड़ा। अब इसकी अवधि बढ़ाकर मार्च 2021 कर दी गई है। आए हुए हवी दो क्रेनों की सहायता से लगभग 36 मीटर

लंबाई के 26-26 टन वजनी 5 गार्डर रखे जाने की तैयारी जोरों से चल रही है। गौरतलब है इस ओवरब्रिज को शुरुआती दौर में रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले ओवर ब्रिज की लागत 23 करोड़ रुपये थी जो धीरे-धीरे बढ़कर लगभग 35 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। इस ओवरब्रिज का निर्माण राज्यसेतु निगम व रेलवे विभाग मिलकर बना रहे हैं। रुदौली को जनता तीन सालों से मुसीबतों सामना करते आ रहे हैं। ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर मुख्य मार्ग तीन सालों से अवरुद्ध है जिससे रुदौली का व्यापार काफी प्रभावित हुआ। है। राज्यसेतु निगम को अभी ब्रिज के दोनों ओर सर्विस मार्ग का पक्का निर्माण करना है। जल निकासी के लिए दो पुलिया का निर्माण, क्रास रि ओवरब्रिज के ऊपर डामरीकरण, लाइट पोल, स्वागत द्वार आदिका निर्माण कार्य कराया जाना है। कछुए की गति से नाली का निर्माण शुरु कराया गया है। देखो इन मुसीबतों का अंत कब होता

Don`t copy text!