संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारत बंद…..
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566
बाराबंकी दिनांक 27 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय संयुक्त किसान सं..युक्त मोर्चा के आवाहन पर भारत बंद के अंतर्गत सिद्धौर बाजार भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा आकाश कुमार वर्मा युवा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी आदि द्वारा सिद्धौर बाजार बंद कराई गई किसानों को संबोधन में राष्ट्रीय महासचिव द्वारा बताया गया कि सरकार किसान विरोधी कानून किसानों के ऊपर थोप रही है उक्त कानून से पूंजीपति मजबूत होंगे किसान घाटे की तरफ बढ़ता रहेगा इसीलिए किसान संयुक्त मोर्चा द्वारा किसी कानून बिल का विरोध किया जा रहा है उन्होंने कहा कि एमएसपी का तात्पर्य होता है की किसानों द्वारा उत्पादित किए किए गए खाद्यान्न दलहन तिलहन फल सब्जी कपास आदि का कम से कम मूल्य सरकार निर्धारित करती है किंतु किसानों का उत्पादित की हुई वस्तुओं को एमएसपीसी नीचे खरीद कर पूंजीपति लोग बड़ा मुनाफा कमाते हैं उन्होंने कहा सरकार बनाने का कार्य किसान मजदूर करता है किंतु सरकार बनने के बाद सरकारों द्वारा पैरवी पूंजी पतियों की की जाती है अब किसान जाग चुका है जो किसान हित की बात नहीं करेगा उसे गद्दी से उतार कर घर का रास्ता दिखाने का कार्य किसान करेंगे जय जवान जय किसान राम सुरेश तिवारी राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र आरके त्रिपाठी जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र बाराबंकी के पी रावत समाजसेवी राजीव कुमार तिवारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बाराबंकी आकाश कुमार वर्मा भारतीय किसान यूनियन चढ़ुनी बदरूज्जमां मंडल उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र अयोध्या डॉक्टर मोहम्मद राइस सोहन लाल वर्मा तहसील उपाध्यक्ष हैदर गढ़ आदि कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566