नेशनल लेबिल मॉनीटरों ने अधिकारियों के साथ की बैठक

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बहराइच 27 सितम्बर। ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार की ओर से जनपद के लिए नामित (एन.एल.एम.) नेशनल लेबिल मॉनीटरों प्रदोष शर्मा व श्रीमती कमलेश द्वारा विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पेंशन योजनाओं, एस.बी.एम., प्रधानमंत्री सड़क योजना, कौशल विकास एवं बेसिक शिक्षा आदि कार्यक्रमों एवं सांसद आदर्श ग्राम की समीक्षा की गयी। नेशनल लेबिल मॉनीटर द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा 27 से 29 सितम्बर 2021 तक विकास खण्ड चित्तौरा, तेजवापुर, जरवल, हुजूरपुर एवं कैसरगंज के ग्रामों का भ्रमण कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन भी किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विकास खण्डों में संचालित योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों की सूची एवं कराये गये कार्यो से सम्बन्धित अभिलेख नेशनल लेबिल मॉनीटर्स को उपलब्ध करा दें तथा स्थलीय सत्यापन के दौरान अपेक्षित सहयोग प्रदान करना भी सुनिश्चित करें।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!