विधवा से प्रेम प्रसंग जब वो शादी के लिए अड़ी तो हत्याकर कुंए में डाल दिया
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
गुमला। झारखंड के गुमला जिले के मेराल पंचायत के कुदर गांव में एक कुएं से एक महिला का शव बरामद हुआ है. बाद में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दावा किया है कि इस हत्याकांड को अवैध शारीरिक संबंधों चलते अंजाम दिया गया। कुएं से सोमारी देवी का शव बरामद किया गया था. गुमला पुलिस ने विधवा सोमारी देवी की हत्या के आरोप में कुंभकरण कोरवा को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सोमारी की हत्या कर उनका हाथ और गला बांध दिया गया था. आरोपी कुंभकरण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में चैनपुर के इंस्पेक्टर अनूप बी केरकेट्टा ने बताया कि पुलिस ने कुदर गांव से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था। महिला का बाएं हाथ और गर्दन पर कपड़ा बंधा हुआ था. इंस्पेक्टर ने बताया कि इससे साफ जाहिर हो रहा था कि हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया था. इस मामले के सामने आने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटना की पड़ताल के लिए विशेष टीम का गठन किया था. छानबीन के दौरान गांव के ही कुंभकरण कोरवा (21) को गिरफ्तार किया गया।
महिला के पति का 4 माह पहले हुआ निधन
पुलिस के अनुसार, कुंभकरण कोरवा ने बताया कि सोमारी देवी के पति का चार महीने पहले देहांत हो गया था. इसके बाद कुंभकरण की सोमारी से बातचीत होने लगी. कुंभकरण ने बताया कि वे दोनों एक दिन गांव के ही किशोर कोरवा के घर के बगल में रात करीब 8:00 बजे एक दूसरे से मिले. इस दौरान दोनों के बीच शरीरिक संबंध स्थापित हो गया. कुंभकरण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सोमारी देवी ने धमकाते हुए कहा कि अब वह उसके साथ ही रहेंगी. कुंभकरण ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया. इसके बाद सोमारी ने कहा कि अगर कुंभकरण ने उन्हें पत्नी के रूप में नहीं रखा तो वह गांव वालों को सबकुछ बता देंगी. कुंभकरण ने बताया कि इसके बाद उसने सोमारी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपने शर्ट को फाड़ कर उनके हाथ और गले को बांध दिया और संजय एक्का के कुआं में उठाकर शव डाल दिया. आरोपी कुंभकरण को पुलिस ने जेल भेज दिया है।