शिप में हो रही थी ड्रग पार्टी, NCB ने 8 को गिरफ्तार किया, शाहरुख खान के बेटे से पूछताछ जारी

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार की रात को मुंबई में कॉर्डेला द इम्प्रेस नाम के एक क्रूज पर अचानक छापेमारी की। यह मुंबई में एक शिप में ड्रग्स पार्टी हो रही थी, जिसके बीच में एनसीबी की टीम ने धावा बोल दिया। पार्टी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम भी सामने आया है। उनसे एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। जबकि 8 लोगों को इस केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पार्टी (Drugs Party) में छापेमारी के दौरान अवैध ड्रग्स को एनसीबी ने जब्त किया है। इसके साथ ही 10 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके बाद से खबरें आ रही हैं कि हिरासत में जिन लोगों को लिया गया है उनमें एक बॉलीवुड एक्टर का बेटा है।
एनसीबी आर्यन खान से उस रेव पार्टी के सिलसिले में पूछताछ कर रही है, जिसका शनिवार रात को कॉर्डेलिया क्रूज की महारानी जहाज पर भंडाफोड़ हुआ था। खबर के अनुसार आर्यन खान पर किसी भी आरोप में मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही उन्हें अब तक गिरफ्तार किया गया है।
खबरों की माने तो क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है, जिसमें आर्यन दिखाई दे रहे हैं। आर्यन ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी। एनसीबी ने शनिवार की रात मुंबई में एक क्रूज शिप पर छापा मारा था। क्रूज पर प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के जब्त होने की सूचना पर छापेमारी की गई है। हालांकि अब देखना यह है कि क्या NCB आर्यन की गिरफ्तारी कर पाएगी या नहीं।

Don`t copy text!