मसौली बाराबंकी। शुक्रवार को हुई बारिश ने ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यो की पोल खोल दी है। बजबजाती नालियों से निकलने वाली गन्दगी मुख्य मार्गो पर आ जाने से लोगो को आने जाने में जमकर दिक्कते हो रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपूर के मजरे कुरथरा में हुए विकास कार्य की पोल शुक्रवार को हुई बारिश में खुल गयी जब गांव से डढ़ियामऊ तक जाने वाली पक्की सड़क पूरी तरह कीचड़ युक्त हो गयी जिस पर वाहन निकलना दूर पैदल चलना दूभर हो गया। पक्की सड़क से निकलने के लिए लोगों को सूखी जगह दिखाई नहीं देती। कीचड़ की वजह से इस रोड से वाहन निकालना तो दूर लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं। सड़क पर फैली कीचड़ के कारण कई लोग बाइक सहित गिर पड़े। लोगों को इस सड़क से गुजरने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। कई लोग सड़क के किनारे-किनारे निकलते हैं तो कुछ लोग कीचड़ से ही निकलने को मजबूर होते हैं। इन्द्रेश कुमार ने बताया जर्जर एव कीचड़ युक्त से स्कूल जाने वाले बच्चो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नालियों की सफाई न होने के कारण करीब सौ मीटर सड़क पर हमेशा घरो से निकलने वाले गन्दे पानी का जलभराव बना रहता है। गांव के इन्द्रेश कुमार, भुड़ली, राजन, श्रीकेशन, रामसागर, हरि प्रसाद, लल्लन आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान समेत उच्च अधिकारियों से जर्जर सड़क से अवगत कराया परन्तु सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को अधिकारी पलीता लगा रहे हैं।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts