पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हो रहे कायाकल्प कार्य का जायजा लेने पहुँची खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा
एसएम न्यूज़24टाइम्स के मसौली संवाददाता शांती वर्मा रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने वुधवार को ग्राम पंचायत मसौली में नवनिर्मित इंटरलाकिंग कार्य एव पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हो रहे कायाकल्प कार्य का जायजा लिया।
वुधवार को ग्राम पंचायत मसौली में कराये विकास कार्यो का जायजा लेने पहुँची खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने पंचायत भवन से राहुल के घर तक बनी इंटरलाकिंग कार्य का जायजा लिया तथा कार्य की गुणवत्ता परखी इसके पश्चात बीडीओ डॉ0 मिश्रा ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत कराये जा टाइल्स कार्य का निरीक्षण किया तथा विद्यालय में बच्चों की शिक्षा का जायजा लिया। बीडीओ ने पंचायत भवन में उपस्थित ग्राम प्रधान एव ग्राम पंचायत सचिव से कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे तथा कही भी जलभराव जैसी स्थित न हो जिससे मच्छर जनित रोगों की आशंका बने। डॉ0 मिश्रा ने गांव में कार्ययोजना की समीक्षा की ।
इस मौके पर लघु सिंचाई अवर अभियंता आर के प्रकाश, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुईन अंसारी, ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण कुमार सिंह, तकनीकी सहायक सूरज कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Related Posts
एसएम न्यूज़24टाइम्स के मसौली संवाददाता शांती वर्मा रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705