रक में घुसी वोल्वो बस, 15 की दर्दनाक मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। तेज़ रफ़्तार और शराब का नशा एक बार फिर बेगुनाहों की असमय मौत का सबब बन गया। शराब के नशे में अंधाधुंध रफ्तार से बस दौड़ा रहे ड्राइवर का बस से संतुलन खोया और तेज़ धमाके के साथ बस सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक में जा घुसी। भीषण टक्कर से बस और ट्रक दोनो के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार 15 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 26 गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। ये दिलदहला देने वाला सड़क हादसा गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे देवा थाना अंतर्गत ग्राम बबुरी के पास किसान पथ पर हुआ। दिल्ली से बहराइच जा रही वोल्वो बस संख्या यूपी 40 टी 9786 अनियन्त्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक यूपी 78 डीटी 6363 से टकरा गयी। बस में लगभग 50 -55 यात्री सवार थे, हादसे में बस में सवार 2 महिलाओं, 3 बच्चो समेत 26 यात्री घायल हो गये व 2 महिलाओं व 3 बच्चो समेत 15 यात्रियों की मृत्यु हो गयी। घायलों में 01 पुरूष तथा 01 मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने खुद बस में फसे यात्रियो को बाहर निकालने लगे और इलाज के लिये अस्पताल भेजवाया। जेसीबी की मदद से बस और ट्रक को अलग किया गया। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि टक्कर इतनी जोर की थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गये, उन्होंने बताया कि ट्रक में बालू लदा हुआ था। जेसीबी की मदद से जब दोनों गाड़ियों को अलग किया गया तब तक बस में सवार 14 यात्रियो की मौत हो चुकी थी। जबकि एक नए लखनऊ जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। मृतको के नाम सलाउद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन 37 वर्ष व अनीसुर्रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासीगण उद्दीपट्ठी थाना जरवल, रमन पुत्र वीरेंद्र, विनोद कुमार पुत्र रामसरूप निवासीगण गोंडा, दृगपाल पुत्र रामसेवक जरवल बहराइच, अब्दुल रहमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी आलापुर बाराबंकी, क़दीर पुत्र मो इदरीस जरवल रोड बहराइच, द्वारिका प्रसाद, पुत्र तिलकराम निवासी केसरगंज बहराइच, नूर अली पुत्र बदलू निवासी गोंडा, सायबा बेगम पत्नी मेराज अहमद और जारा पुत्री मेराज अहमद 2 वर्षीय निवासिनी फखरपुर बहराइच, अजय कुमार पुत्र भारत निवासी केसरगंज बहराइच, यास्मीन पुत्री इन्वन निवासी केसरगंज बहराइच, राजू पुत्र रामनरेश निवासी केसरगंज बहराइच के बताए जा रहे है, जबकि एक मृतक की शिनाख्त नही हुई है। वही घायलो में शदाब, सिराज अहमद, सफील, रहमत, चंदू, लक्ष्मण चौहान, इतर, परवेश, अदनान, जगतराम, हामिद, जरीन, सैय्यदा, आसिम, विशाल पाण्डेय, अली हसन, तालुकदार, अलखराम, अनंतराम, पवन कुमार, शारदा, तरुण कनोजिया, राजेश कनोजिया, मनीष कुमार, राहुल सहित एक अज्ञात को इलाज के लिये भर्ती कराया गया। जिसमें कई की नाजुक हालत को देखते हुवे लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है और मामूली घायलो का इलाज के बाद घर जाने दिया गया है।

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारी


घटना की सूचना मिलते ही एसपी यमुना प्रसाद ने तत्काल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को समुचित उपचार हेतु एम्बुलेंस व पीआरवी के माध्यम से जिला अस्पताल बाराबंकी भेजा। जिसमें गम्भीर रूप से घायल 11 लोगो को ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया व 04 घायल जिला अस्पताल बाराबंकी में इलाजरत है। मामूली रूप से घायल 14 लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ भेज दिया गया।

एसपी यमुना प्रसाद ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर


एसपी यमुना प्रसाद ने घायलों व मृतकों से सम्बंधित जानकारी के लिए तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 9454417464 जारी करवाया है। इसपर कॉल करके कोई भी अपने प्रियजनों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।

सीएम ने मुआवजे की करी घोषणा


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर शोक प्रकट करते हुए। मृतको के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता और घायलो को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलो के ईलाज में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसके कड़े निर्देश दिए गए है।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!