पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे डा. विवेक
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। बसपा प्रत्याशी डा. विवेक वर्मा ने मृतक आश्रितों को ढांढस बंधाया और हर प्रकार से मदद करने का आष्वासन दिया और प्रशासन से मृतक आश्रितों को उचित मुवावजा देने की मांग की। साथ में मौजूद रहे मुख्य सेक्टर प्रभारी अयोध्या मंडल अजय गौतम, जिलाध्यक्ष अनिल गौतम, प्रेम प्रकाश गौतम, राम प्रताप मिश्रा, मनीष गौतम, मोहित आदि मौजूद रहे।
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677