अधिवक्ता सभा ने किया पूर्व सांसद का स्वागत

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। सर्वजन समाज की पक्षधर है समाजवादी पार्टी, संघर्ष का दूसरा नाम अखिलेश यादव है। सपा कार्यकर्ता व अधिवक्ता गण भाजपा की दमनकारी नीतियों का डटकर विरोध करें। उक्त विचार गुरुवार को रामनगर नगर तिराहे पर सपा में शामिल पूर्व सांसद रिजवान जहीर व समाजवादी अधिवक्ता सभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव का समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा जोरदार स्वागत करने के पश्चात पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने व्यक्त किए। पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। बढ़ती महंगाई ने सभी वर्गों की कमर तोड़ दी है। समाज के सभी वर्ग भाजपा सरकार से मुक्ति चाहते है। सपा में शामिल होने के मुद्दे पर बोलते हुए पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने कहा कि पूरा प्रदेश सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर देख रहा है, विकास की दौड़ में पिछड़ गए प्रदेश को अखिलेश यादव ही उत्तम प्रदेश बना सकते हैं। महंगाई की मार झेल रहा किसान, नौजवान ,अधिवक्ता वर्ग एकजुटता का परिचय देकर सपा सरकार बनाने में एकजुट हो। इस अवसर पर अधिवक्ता सभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, मो. सबाह, वीरेंद्र प्रधान, वीरेंद्र नेवली, योगेंद्र सिंह, मनीष वर्मा, राजा वर्मा, हिमांशु सैनी, उदल सिंह, रामराज यादव आदि सैकड़ों अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

 

Don`t copy text!