बाराबंकी। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की सुबह से ही परिवाहन विभाग की बसांे का किराया बढ़ा दिया है। अब हर मार्ग पर बस यात्रियों को टिकट के लिये कुछ अतिरिक्त रुपये देना पड़ेगा। बाराबंकी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरएस वर्मा ने बताया कि शासन के आदेश के बाद परिवाहन विभाग के अनुबन्धित बसों के साथ साथ लम्बी दूरी वाली बसों का भी किराया बढ़ाया गया है। जो शुक्रवार की सुबह से ही लागू कर दिया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि बाराबंकी से कैसरबाग का पहले पुराना किराया 31 रुपये था अब वर्तमान में 33 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह से बाराबंकी से बेब पाॅलीटेक्निक का किराया पहले 24 रुपये था अब 26 रुपये किराया यात्रियों को देना पड़ेगा। बाराबंकी से चिनहट का किराया 20 रुपये था। अब 2 रुपये अतिरिक्त बढ़ा किराया लागू होगा। उन्होने आगे बताया कि बाराबंकी से फतेहपुर का किराया पहले 31 रुपये था उसमें 2 रुपये बढ़ा दिया गया है। बस यात्रियों को 33 रुपये किराया देना पड़ेगा। इसी तरह से बाराबंकी से बेलहारा 39 रुपये था वर्तमान में बस यात्रियों को 43 रुपये किराया देना पड़ेगा। जबकि बाराबंकी से बहादुरगंज 65 रुपये की जगह 71 रुपया व बाराबंकी से सूरतगंज 55 रुपये की जगह 61 रुपया और बाराबंकी से हेतमापुर 68 रुपये की जगह 74 रुपया बस यात्रियों को किराया देना पड़ेगा। एआरएम श्री वर्मा ने बताया कि बाराबंकी से महमूदाबाद का पुराना किराया 56 रुपये था वर्तमान में 62 रुपया किराया किया गया है। बाराबंकी से बिसवां का किराया 83 रुपये था अब बस यात्रियों को 91 रुपये किराया देय होगा। उन्होने आगे बताया कि बाराबंकी से हैदरगढ़ का किराया पहले 55 रुपये था वर्तमान में 61 रुपया वहीं बाराबंकी से रामनगर का किराया अब 35 रुपये की जगह 37 रुपये सरकार ने किया है। बाराबंकी से टिकैतनगर का किराया पहले 62 रुपये था अब 66 रुपये किया गया है। वहीं बाराबंकी से खेतासरांय का किराया पहले 81 रुपये था वर्तमान मेें बस यात्रियों को 87 रुपये किराया देना पड़ेगा। बाराबंकी से नियामतगंज का किराया 73 रुपये की वजाय 77 रुपये और बाराबंकी से दरियाबाद का किराया 47 रुपये की जगह 51 रुपये देना पड़ेगा। उन्होने यह भी बताया कि राजधानी लखनऊ से बलरामपुर का किराया पहले 170रुपये था अब बस यात्रियों को 186रुपये किराया देना पड़ेगा। वहीं लखनऊ से बहराईच का किराया पहले 141 रुपये था अब बस यात्रियों को 155 रुपये किराया देना पड़ेगा। श्री वर्मा ने बताया कि शासन के आदेश के बाद बाराबंकी डिपो के सभी परिचालकों को बढ़ा हुआ किराया बस यात्रियों से लेने के आदेश जारी किये गये हैं।
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट
Related Posts