देवा, बाराबंकी। विकास खण्ड देवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा में खंड शिक्षा अधिकारी रामनारायण यादव की अध्यक्षता में न्याय पंचायत मलूकपुरपुर के समस्त प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में 14 पैरामीटर को पूरा करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त प्रधानाध्यापक तथा उनके ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों व पंचायत सेक्रेटरी से सामंजस्य स्थापित करते हुए सभी प्रधानाध्यापकों से 14 पैरामीटर पूर्ण कराने कराने के लिए निरंतर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी से सहयोग स्थापित करके अति शीघ्र पूरा कराने के लिए कहा इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी शिक्षकों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर राघवेंद्र यादव, मनोज श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, शरद गुप्ता, कमलेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270