अमदहा विद्यालय का ट्रांसफार्मर खराब, विद्युत विभाग बना अंजान

एसएम न्यूज़24टाइम्स के मसौली संवाददाता शांती वर्मा रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली, बाराबंकी। बीते एक सप्ताह से विकास खण्ड़ मसौली के परिषदीय विद्यालय अमदहा का 110 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ध्वस्त हो गई। जिसके कारण बच्चों की ऑनलाइन फीडिंग व पेयजल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग एक माह पूर्व कई दिनों तक बारिश हुई थी जिस कारण विद्युत पोल पर शीशम का पेड़ गिर गया था जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी सूचना विद्यालय के द्वारा 1912 पर कॉल करके दी गई और दैनिक समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित हुई थी तो विद्युत विभाग ने तत्काल कार्यवाही करते हुए विद्युत आपूर्ति चालू कर दी थी। लेकिन बीते एक सप्ताह से पुनः विद्यालय की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जिससे पेयजल समस्या व बच्चों की ऑनलाइन डाटा फीडिंग की समस्या उत्पन्न हो गई है। उक्त के सम्बंध में जेई सुनील कुमार चौधरी से सम्पर्क करने के प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के मसौली संवाददाता शांती वर्मा  रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!