सभी धर्मों के लोगो को साथ लेकर चलना तभी देश की तरक्की होगी: सुरेश सदर विधायक ने गरीबो को बाटें कम्बल

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। गरीबो के बीच रहकर हमेशा उनके सुख-दुख में शरीक रहने वाले सदर विधायक सुरेश यादव ने विकासखंड-देवा के ग्राम अकटहीया, उजेरिया एवं बीकर में अलग-अलग समय में चैपाल लगाकर लोगों से क्षेत्र के विकास मामलों में मंत्रणा की एवं उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। विधायक ने इन स्थानों पर कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत गरीबों को पर्याप्त मात्रा में कंबल भी वितरित किए उन्होंने सैकड़ों लोगों के बीच अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार जनता को उनसे  स्नेह है उसी प्रकार वह जनता को भी अपना प्रिय मानते हैं उनको हर समय यह चिंता रहती है कि किस प्रकार जनता की भलाई के रास्ते निकाले जाएं। उन्होंने कहा कि जनता की भलाई के लिए काम करना उनका शौक है और वह इसे अपना दायित्व भी समझते हैं। वह हमेशा इसी सोच में रहते हैं कि सभी के दुख दर्द को साथ लेकर चलें और जितना हो सके लोगों के काम आकर खुशहाली का साम्राज्य स्थापित करें श्री यादव ने आगे कहा  कि उनको इस बात की संतुष्टि है कि उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में लोगों की भलाई के लिए अच्छे-अच्छे कार्य किए और जनता भी उनको पूरा पूरा सम्मान देकर उनकी हौसला अफजाई में कोई कमी नहीं रखती उन्होंने लोगों से कहा कि विकास का दूसरा नाम समाजवादी पार्टी है उन्होंने चैपाल में लोगों से स्पष्ट कहा कि किसी की भी समस्या के समाधान को लेकर वह हमेशा तैयार हैं जो भी उनके लायक है लोग बेझिझक उनसे साझा कर सकते हैं यथासंभव पूरी पूरी मदद दी जाएगी उन्होंने कहा कि हम वह नहीं जो वादा करके मुकर जाते हैं आज प्रदेश में एक निकम्मी सरकार ने जो माहौल बना रखा है इसकी जवाबदेही उन पर हर हाल में बनती है समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गिन गिन कर हिसाब लिया जाएगा क्योंकि जनहित में काम ना करने वालों को अगर दुर्भाग्य से सरकार बनाने का मौका मिल गया तो वह यह मत भूले कि जो जनता कुर्सी पर बिठा कर सत्ता का सुख दे सकती है वही जनता समय आने पर धूल भी चटा सकती हैं उन्होंने कहा कि जनता को निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पूरे प्रदेश में यह संदेश आम है कि बहुत जल्द एक बार फिर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का बोलबाला होगा  जनता को युद्ध स्तर पर सुख सुविधाएं विकास और अमन का राज मुहैया हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि इन ग्रामों में पहुंचने पर सदर विधायक का  ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया। इस मौके पर शिवबचन गौतम, कमलेश गौतम, सत्यनाम गौतम, केदारनाथ उपाध्याय, विनय यादव प्रधान, हेमंत चैहान, सुरेश सिंह चैहान, राम भजन सिंह चैहान, आनन्द कुमार, मोहम्मद हनीफ एवं मोहम्मद सलमान आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!