“बेटी होगी तेरी, बीवी मेरी है और जैसे चाहूं मैं रखूं”, बोला और मार दी ससुर को गोली

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

करनाल। हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा में कलां गांव में दामाद ने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी दामाद ने रात करीब ढाई बजे वारदात को अंजाम दिया। वहीं गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

गोली चलने के आवाज सुनकर उठे परिजनों ने बुजुर्ग को खून से लथपथ देखा और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही घायल ससुर ने दम तोड़ दिया।मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

दामाद को धमकाया था

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दामाद का लंबे समय से पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। बेटी को प्रताड़ित होता देखकर कई बार गांव कलां निवासी रमेश ने परिवार के साथ मिलकर बेटी का घर बसाने का प्रयास किया गया था। प्रयास के दौरान ससुर रमेश ने दामाद को धमका भी दिया था। शनिवार की सुबह ककरौला, दिल्ली निवासी सोनू पत्नी को साथ लेकर ससुराल आया था और रात को यहीं पर ठहरा था। रात करीब ढाई बजे उसने ससुर रमेश को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सोनू ने गोली मारते हुए कहा था कि मुझे धमकी देता है। बेटी तेरी होगी, लेकिन बीवी मेरी है और मैं उसे चाहे जैसे रखूं, मेरी मर्जी है।

मृतक रमेश ने करीब 8 साल पहले अपनी बेटी की शादी ककरौला, दिल्ली निवासी सोनू के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसे लेकर कई बार मामले की शिकायत थाने में की गई थी। लेकिन ससुराल पक्ष ने माफी मांगने व बेटी को ठीक से रखने का आश्वासन दिया। इसलिए उन्होंने उसे ससुराल भेज दिया। लेकिन उसके बाद भी वे उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे। इस बीच शनिवार को सोनू अपनी पत्नी को साथ लेकर ससुराल पहुंचा था और रात को वहीं पर ठहरा हुआ था। लेकिन किसी ने साेचा नहीं था कि सोनू बदला लेने की फिराक में था और इसलिए ससुराल आया था।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!