बाराबंकी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम समीक्षा हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला आईएएस ने जनपद के राजकीय इण्टर कालेज और प्राथमिक विद्यालय चंदवारा में निरीक्षण किया। 268 बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र के 05 बूथ का निरीक्षण, जिसमें बूथ संख्या 341, 342, 343, 344, 345 तथा 269-जैदपुर विधान सभा क्षेत्र के 03 बूथ का निरीक्षण किया, जिसमें बूथ संख्या-128, 129, 130 शामिल रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण भवन में सभी अधिकारियों के साथ निर्वाचन सम्बन्धी बैठक की, जिसमें उन्होंने जेण्डर रेश्यू में सुधार, महिला मतदाताओं के नामों को विशेष रूप से मतदात सूची में शामिल करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त ईपी रेश्यू में सुधार हेतु तथा सभी युवा मतदाताओं को चिन्हित कर उनका फार्म 6 भरवाने के आदेश दिये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं, माक्र्ड वोटर का सत्यापन कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि दिव्यांग मतदाताओं का सत्यापन करते हुए उन्हें मतदाता सूची में अतिशीघ्र शामिल कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्थापित किये गये काॅमन सर्विस सेन्टर को और अधिक सशक्त बनाते हुए इनके माध्यम से मतदाताओं को सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करायी जाये। बूूथों पर बीएलओ व पदाविहीत अधिकारियों से चर्चा की। राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी व प्राथमिक विद्यालय चंदवारा में निरीक्षण के दौरान बीएलाओ को निर्देश दिये कि मतदाता सूची प्रकाशन से पूर्व डोर टू डोर भ्रमण कर मतदाताओं का चिन्हींकरण के कार्य को विधिवत पूर्ण करें। मतदाता बनने की पात्रता हेतु भारतीय नागरिक हो एवं उत्तर प्रदेश के सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र में सामान्यतः निवास कर रहे हो। 01 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरे कर चुके हो। उन्होंने बताया कि फार्म 6 पर पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन क्षेत्र से किसी अन्य एक निर्वाचन क्षेत्र में स्थानान्तरण के कारण निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलिजत करने के लिए आवेदन कर सकते है। फार्म-6क पर किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए, फार्म 7 पर मृत्युध्स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने का आक्षेप अपना नाम हटाने किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिए, फार्म-8 पर निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशिष्टियों की शुद्धि के लिए तथा फार्म-8क पर निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए आवेदन(एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करने के मामले में) कर सकते है। काल सेन्टर शुल्क रहित निर्वाचन हेल्प लाइन नम्बर-1950 है। इस दौरान जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रतिपाल चैहान, सीओ सिटी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीधर यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट
Related Posts