सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 02 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार-
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456
बाराबंकी थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 02 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट श्री रघुवीर सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दरियाबाद के नेतृत्व में दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.10.2021 को ग्राम मीननगर में हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय 02 अभियुक्तों 1. वेचन रावत पुत्र हनुमान, 2. नूर आलम पुत्र रमजान निवासीगण ग्राम मीननगर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 350/-रूपये मालफड़ व जामातलाशी 120/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 177/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम अधिनियम पंजीकृत किया गया।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456