अलीगढ़ में 17 अक्टूबर को दो पालियों मे जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 आयोजित होगी।परीक्षा को लेकर एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने आज कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें एडीएम सिटी ने कहा कि अलीगढ़ जनपद में 17 अक्टूबर को 23 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में प्रातः 10:00 बजे से 12:30बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा को निर्विघ्न,नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने की समुचित तैयारियां दुरूस्त रखी जाये।प्रथम पाली में 23 परीक्षा केंद्रों पर 10851 परीक्षार्थी व दूसरी पाली में 636 परीक्षार्थी होंगे शामिल। जिसकी तैयारियां पूरी तरह से व्यवस्थित रहें। परीक्षा केन्द्रों पर पानी, सीसीटीवी,बिजली,शौचालय, इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजर आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। इस मौके पर डीआईओएस श्री धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
Related Posts