रेलवे ट्रैक के बीच महिला के पड़े शव के चलते लखनऊ- अयोध्या रेलमार्ग पर दो ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
सफदरगंज । सफ़दरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकानी के निकट रेलवे ट्रैक के बीच महिला के पड़े शव के चलते लखनऊ- अयोध्या रेलमार्ग पर दो ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दिया है।
अयोध्या लखनऊ रेलवे ट्रैक पर तुरकानी क्रासिंग के समीप एक 35 वर्षीय महिला का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रैक के बीचो बीच देखा गया। ट्रैक के बीचोंबीच शव पड़ा रहने से दो ट्रेनों काफी देर तक प्रभावित रही। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे लखनऊ अयोध्या रेलवे मार्ग पर स्थित तुरकानी क्रासिंग के समीप एक 35 वर्षीय महिला का शव रेलवे ट्रैक के बीचो बीच पड़ा देखा गया। रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने निकले की मैन की नजर जब शव पर पड़ी तो उसने फौरन इसकी सूचना सफदरगंज रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर द्वारा मेमो भेजकर सफदरगंज पुलिस को जानकारी दी। सफदरगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर महिला के शव को ट्रैक से किनारे कराया। इस दरमियान करीब डेढ़ घन्टे से रेलवे ट्रैक पर खड़ी 4203 फैजाबाद लखनऊ पैसेंजर व सफदरगंज स्टेशन पर खड़ी अयोध्या की ओर जाने वाली 5716 सरयू यमुना एक्सप्रेस करीब एक घन्टा बाद रवाना हो सकी। आसपास क्षेत्र के कई यात्री तो पैदल ही अपने गन्तव्य के लिए निकल पड़े। पुलिस ने पंचायत नामा भर आसपास के लोगों से शिनाख्त के प्रयास करने में जुट गई। करीब दो घन्टे बाद महिला की शिनाख्त अनीता देवी पत्नी पतिराम निवासी महमूदपुर थाना सफदरगंज के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवा दिया है ।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705