डीसीएम की टक्कर से ईट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई ट्रैक्टर पर बैठा युवक 32 वर्षीय युवक की मौत
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
सफदरगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या लखनऊ हाईवे स्थित प्रतापगंज के निकट हाइवे पर डीसीएम की पीछे से टक्कर लगने से ईट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। एक युवक ईटो के बीच दब गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में युवक को ईटो से निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भिजवाया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
गुरुवार की देर रात्रि लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली में ईट लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से एक डीसीएम ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली असन्तुलित होकर हाईवे के बीचोंबीच पलट गया ट्राली में लदी ईटो के नीचे ट्रैक्टर पर बैठा युवक 32 वर्षीय इसराइल पुत्र रईस निवासी अंबाबा थाना तालगांव जिला सीतापुर ईटों से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसको तत्काल एंबुलेंस बुलवा कर जिला चिकित्सालय भेजा गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना के दरमियान करीब 30 मिनट हाईवे पर आवागमन बाधित रहा। ट्रैक्टर ट्राली तथा ईटों को हाईवे से किनारे करा कर आवागमन शुरू कराया गया।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705