विधिक जागरूकता एवं साक्षरता के लिए आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

बहराइच 16 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के निर्देशानुसार तहसील महसी सभागार मंे उपजिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर तहसीलदार न्यायिक दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार महसी विपुल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना हरदी भानुप्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक फूलबक्श सिंह, विधिक लिपिक के.सी. मिश्र, लेखपाल ब्रजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में तहसील नानपारा के ग्राम अमवाहुसैनपुर, लीलापारा, तुलामाझा, अमवाजौहर, सिसई, बभनी, मुकाम, हरिहरपुर तथा तहसील बहराइच अन्तर्गत सी.एच.सी. रिसिया, ग्राम चित्तौरा व बदरौली तथा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार आशाबहुओं के साथ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को वरासत, धारा 24 (हदबरारी), धारा 116 (बंटवारे) के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा आमजन की समस्याओं की सुनाई कर उनका समाधान भी कराया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि ग्राम अलियाबुलबुल, कल्पीपारा, बशीरगंज, गुल्लावीर, प्रा.वि. लोधनटेण्ड़वा, धनौली, चुरईपुरवा, विलासपुर, किसानगंज, गोलागंज, पू.मा.वि. रतनपुर, पंचायत भवन साईगॉव में शान्तनु श्रीवास्तव, पी.एल.वी. शिवराम द्विवेदी, राघवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, श्रवण कुमार शुक्ला, ननकऊ विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित जनसामान्य को उनके मूल अधिकारों, पुलिस द्वारा उत्पीड़न, मौलिक अधिकारों के हनन तथा बाल श्रम इत्यादि के बारे में उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। लोगों को बताया गया कि अपनी विधिक समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच में अपनी समस्या के निवारण हेतु प्रार्थना पत्र दे सकते हैं व गूगल प्ले स्टोर से नालसा ऐप डाउनलोड करके अपनी समस्या का निवारण करा सकते हैं।
शिविर के दौरान लोगों से यह भी अपील की गयी कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करें तथा कोविड-19 की वैक्सीन अवश्य लगवायें। इसके अतिरिक्त डोर-टू-डोर जाकर लीफलेट्स का वितरण कर लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

Don`t copy text!