प्रांतीय उपाध्यक्ष बने पंकी, हुआ स्वागत

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी। भाजपा के तेज तर्रार नेता एवं जनपद के जाने माने समाजसेवी पंकज गुप्ता पंकी को अन्तर्राष्ट्रीय वैष्य महा सम्मेलन का प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर उनके समर्थकों समेत नगरवासियों में उत्साह का माहौल है। ढोल नगाड़ो के साथ श्री पंकी के घर पहुंचे उनके समर्थकों ने मुबारकबाद देते हुए मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर पंकी ने बताया कि संगठन ने मेरे ऊपर विष्वास करके जो दायित्व दिया है मैं उसका पूरी निष्ठा से पालन करते हुए संगठन को आगे ले जाने का पूरा प्रयास करुंगा। उन्होने संगठन के प्रदेष अध्यक्ष डा. नीरज बोरा का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर श्री पंकी को फूलमाला पहनाकर बधाई देने वालों में मुख्य रुप से अंकित वैष्य, रविनन खजांची, सचिन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विनीत गुप्ता समेत समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!