एसपी ग्रामीण ने प्रेसवार्ता कर किन्नर के घर हुई चोरी का किया खुलासा

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)नवम्बर माह में थाना पटरंगा क्षेत्र के पूरे तरबियत मजरे जरायल कला के किन्नर के घर हुई चोरी का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने खुलासा करते हुए चोरी में शामिल 3 आरोपियो को ग्रिफ्तार करने का दावा किया है।
एसपी ग्रामीण एस के सिंह ने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र के जरायल कला गांव में 21 नवंबर 2019 को किन्नर के घर चोरो ने रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था और कीमती गहनों पर हाथ साफ कर चोरी के गहने बेंचकर कार खरीदी थी।उन्होंने बताया कि पटरंगा पुलिस ने 3 आरोपियो को ग्रिफ्तार कर आरोपियों के पास से चोरी की 3 अंगूठी,6 बिछिया,एक एक फोर्ड आइकान कार और हीरो स्पेलंडर बाईक कार सहित नकदी बरामद कर लिया है।बताया कि आरोपियों के पास से एक असलहा भी बरामद हुआ है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की पकड़े गए आरोपी पटरंगा थाना क्षेत्र के सलमान और वारिश ने बाराबंकी के कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी सलामत अली के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।उन्होंने बताया इस मामले में मेहताब और राजन सोनी नाम के दो आरोपी फरार है।जिनकी खोजबीन की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी में पटरंगा थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति,दीपेंद्र विक्रम सिंह,देवेश त्रिवेदी,पवन राठौर,आरक्षी उमेश सिंह,रोहित कुमार,प्रवीण सिंह,सुनील कुमार,मनीष कुमार और विनोद कुमार शामिल है।शातिर चोरो पर 2 लाख 62 हजार कीमत के गहने और नकदी चोरी करने का आरोप लगा था।

Don`t copy text!