जिलाधिकारी ने जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए दिए गए शिकायती पत्र पर नही लिया संज्ञान
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
नाराज़ ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने सम्बन्धी मुख्यमंत्री को सम्बोधित शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपा
भेलसर(अयोध्या)राष्ट्रीय राजमार्ग से भेलसर होते हुए दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली खस्ताहाल जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने को लेकर एक माह पहले भेलसर गांव निवासी सादअख्तर ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की थी।जिसपर सम्बंधित विभाग पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता ने शिकायतकर्ता को जर्जर सड़क दुरुस्त कराने के सम्बन्ध में लिखित पत्र भेजकर अवगत कराया था कि जर्जर सड़क जल्द दुरुस्त कर दी जाएगी।लेकिन सम्बंधित विभाग द्दारा अभी तक इस जर्जर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किए जाने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को इस जर्जर सड़क की शीघ्र मरम्मत कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित शिकायती पत्र एसडीएम रुदौली को सौंपा।ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क रुदौली तहसील व रुदौली विकास खण्ड से चंद कदम की दूरी पर ग्राम पंचायत भेलसर के पास से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग से भेलसर गांव होते हुए रहीमगंज,नकछेदपुर,धौरहरा,हलीमंगर,नईसरांय,देवकली का पुरवा ममरेजनगर,जैथरी,महंगू का पुरवा सहित तराई क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई है।इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को खस्ताहाल सड़क पर चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
भेलसर गांव निवासी महताब आलम ने बताया कि दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क से बालू माफियाओं द्दारा ट्रकों व डंफरों में बालू लादकर इसी सड़क से होकर निकलने से यह सड़क जर्जर हो गई जिसकी मरम्मत कराए जाने की जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई जिस पर विद्यालय आने जाने वाले बच्चों व राहगीरों चुटहिल भी हो चुके हैं।साद अख्तर ने बताया की बालू लादकर बड़े बड़े ट्रक व डम्फरों के आवागमन से इस सड़क की अति दयनीय व जर्जर हालत हो गई है जिस पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। गांव निवासी मोहम्मद जफर ने बताया कि खनन माफियाओं द्दारा गांव से कुछ दूरी पर ही एक खेत मे बालू डंप कर रखा है जो इसी रास्ते बालू लादकर ले जाते हैं जिससे यह सड़क अति जर्जर हो गई है जिसपर चलना खतरे से खाली नहीं।जफर ने बताया कि जिलाधिकारी को इस सम्बंध में शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन इस जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई और न ही बालू माफियाओं को इस सड़क पर रोका गया।जिससे नाराज ग्रामीण महताब आलम,सादअख्तर,अजीजुल हसन,सुफियान,फैजानशेख,मोहम्मद सैफ,शाकिब,वजहुल,अबरार अहमद,राम सुरेश,अंकित कुमार,मोहम्मद वसीम,श्रीचंद गुप्ता,हबीब अहमद,रामराज,जाबिर,मुफीद,मोबिन,उजैर अहमद,इरशाद,तौसीफ सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित शिकायती पत्र एसडीएम रूदौली स्वपलिन यादव को सौंपा।एसडीएम स्वप्नील यादव ने बताया कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है जल्द कार्यवाही की जायेगी।