12 रबी उल अव्वल के मुबारक मौके पर गरीबों , बीमारों ,और कमजोरो की मदद करके अपनी खुशी का इजहार
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270
जश्ने ईद मिलादुन्नबी 12 रबी उल अव्वल शरीफ के मुबारक मौके पर बज्मे रहमत बाराबंकी के जानिब से अपने प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम के योमें पैदाइश (जन्मदिन) के मुबारक मौके पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए
आज दिनांक 19 10 2020 को शहर बाराबंकी में बज्में रहमत की तरफ से हाफिज इशरत अली अंसारी की अध्यक्षता में कमेटी के सभी लोगों की मदद से गरीबों , बीमारों ,और कमजोरो की मदद करके अपनी खुशी का इजहार किया और कोविड-19 के वजह से जो हर साल जुलूस-ए परचमे मोहम्मदी सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम के मुबारक मौके पर जुलूस निकाला जाता था इस बार जुलूस नहीं निकाला गया है और बज्मे रहमत ने यह निर्णय लिया था कि इस बार भी जुलूस ना निकालकर गरीबों में फल वह गरीबों की मदद करके अपनी खुशी का इजहार किया जाएगा उसी के मद्देनजर बज्में रहमत की कमेटी के सभी सदस्यों ने सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया इस कार्यक्रम में बज्में रहमत के सदर हाफिज इशरत अली अंसारी, सचिव एडवोकेट अब्दुल हक, उपसचिव शरीफुल हक उर्फ जफर अंसारी, ताज बाबा राईन, सिद्दीक चौधरी, सईद खां वारसी, आसिफ सभासद, शकील सलमानी, हमीदुल्लाह रईन, तनवीर चौधरी, शोएब रईन, जावेद रईन, मोहम्मद शादाब, आदि लोग उपस्थित रहेएसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270
Related Posts