पटियाली के ग्राम रुस्तमपुर में रामलीला महोत्सव का आयोजन गुरुवार से शुरू हुआ। गुरुवार को रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ विधि विधान के साथ शुरू हुआ
रामलीला महोत्सव का शुभारंभ अनुभूति सेवा समिति की संरक्षक किरण यादव ने फीता काटकर एवं भगवान राम की आरती उतारकर व भगवान राम के स्वरूप को चंदन का तिलक लगाकर किया। उन्होंने कहा भगवान राम के आदर्श विश्व कल्याण के लिए अनुकरणीय है।आज हम सबको उनके आदर्शों पर चलने की सीख व संकल्प लेना है। जिसके बाद रामलीला महोत्सव कमेटी द्वारा किरण यादव का फूलमालाओं से स्वागत कर स्मृति वस्त्र पट्टी भेंट की।
इस अवसर पर रामलीला महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष जसवंत सिंह सोलंकी,राजीव कुमार गौर उर्फ बंटी, मोहित गौर,सौदान सिंह राठौर, बृजकुमार बघेल,राम प्रकाश शाक्य बीडीसी,गंगा सिंह शाक्य,अंकुल सोलंकी,दीपक यादव एडवोकेट व पटियाली सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद समेत बड़ी संख्या में लोग थे ।।