बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट की ठंड मुक्ति मुहिम में जुड़ी संस्था सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्था इलाहाबाद की
बाराबंकी । बंश गोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश कुमार पटेल ने विकलांग, विधवा महिलाओ व जरूरत मंदो को हाड़ कांपाऊ ठंड से बचाने को जो भी दिव्यांग व विधवा महिलाओ और जरूरतमंदो को ठंड से बचाने लिए कम्बल प्रदान किया गया। जिस पर नागेश पटेल ने आज बाराबंकी में दिनाँक 06/01/2020 को 90 जरूरतमंदो को घर जाकर कम्बल प्रदान किया गया। बहराईच में ट्रस्ट के पदाधिकरियों ने 70 जरूरतमंद विकलांग, विधवा व वृद्धों को तथा बिहार के गया जिले ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास के द्वारा 90 कम्बल दिये गए। क्षेत्र के संभ्रांत जनों और गणमन्यो से जरूरत मंदो को सहयोग करने का आवाहन किया। समाज के हर सक्षम व्यक्ति और प्रतिष्ठान से भी आग्रह किया है कि जरूरत मंदो को आगे आकर सहयोग करें ये अपील राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश पटेल ने की, जिस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्था इलाहाबाद की आगे आयी और आज ट्रस्ट की मुहिम में शामिल होकर उत्साह बड़ाया और कम्बल वितरित किया। संस्था अध्य्क्ष सुधा पटेल जी ने कहा यह बहुत सराहनी पहल है। शाम 6.30बजे से रात्रि 12.30 तक अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल अध्यक्ष अपर निजी सचिव संघ सचिवालय उत्तर प्रदेश भी इस पहल मे शामिल हुए और उन्होंने कहा की जरूरतमंद की सहयोग करना ही मानव धर्म है। कम्बल प्राप्त करने वालों मे जमीला, मौगी, उमेश कुमार रावत, खुशीराम एव बिहार गया में राजेश, रीता, राजू, रोमा तथा शाकिर, शयमा, सरोज आदि बहराईच के 70 जरूरतमंदो को कम्बल प्रदान किया। इस मौक़े पर अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल, अध्यक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्था सुधा पटेल ट्रस्ट से सर्वेश कुमार, दुर्गेश कुमार वर्मा, पूनम वर्मा, हाजी सरवर अली रिजवी पत्रकार, गुलजार बानो तथा ग्रामवासी नन्द किशोर, मोहित कुमार, राम शंकर वर्मा तथा जग जीवन प्रधान कोटवा आदि समस्त लोग मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts