घुसपैठियों को बाहर निकालने का कार्य किया जायेगा: साकेन्द्र नागरिकता संशोधन बिल के सम्बन्ध में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

फतेहपुर बाराबंकी। परमाणु बम की संरचना तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय में हूई थी लेकिन परमाणु बम का परीक्षण भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के कार्यकाल में हुआ था। भाजपा ने हमेशा अनुसाशित रहकर देश के गौरव को बढाने का कार्य किया है। नागरिकता बिल के संबंध में असम के काग्रेसी मुख्यमंत्री स्वंय नागरिता संशोघन के लिए प्रस्ताव भेजा था, अब कई काग्रेसी नेता नागरिकता संशोघन बिल का अकारण विरोध कर रहे है। यह विचार क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में आयोजित विचार गोष्ठी को संबांधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यदि शरणार्थी के रूप भारत के भीतर सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, इशाई, हिन्दू पीडित आते है तो उन्हें नागरिकता प्रदान की जायेगी। किन्तु घुसपैठियों को बाहर निकालने का कार्य किया जायेगा। कांग्रेसी नेता भ्रष्टाचार में लिप्ति होने के कारण कुछ अराजकतत्वों का साथ देकर अपनी दुकाने चलाना चाहते है। कई विपक्षी पार्टियों के नेता ऐसे है कि अराजकतत्वों के घर जाकर दावते खाकर कहते है कि हम भाजपा सरकार में जो मुकदमे दर्ज किए जा रहे है उन्हें अपनी सरकार आने के बाद समाप्त कर दिए जायेगें। ऐसे लोग समाज के अन्दर भ्रामक जानकारी फैलाकर लोगो को बेवजह उकसा करके सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहे है, और आम नागरिकों की रक्षा करने वाली पुलिस पर पत्थरबाजी करवा रहे है ऐसी दशा में यह लोग महज देश का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है किन्तु भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा देश के हित में निर्णय लिए है और आगे भी राष्ट्रहित मे निर्णय लेती रहेगी। इसलिए सचेत और जागरूक होकर नागरिकता संशोधन बिल 2019 के समर्थन मे आकर सरकार को सहयोग प्रदान करने की अपील की। इससे पूर्व साईं डिग्री काॅलेज मे युवा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भी युवा छात्रों ने काफी संख्या मे भाग लिया इस कार्यक्रम का आयोजन सांई गु्रप्स आॅफ कालेजेज के प्रबन्धक विपिन सिंह राठौर ने किया। इस मौके पर देवेन्द्र कुमार शुक्ल, राजीव नयन तिवारी, शीलरत्न मिहिर, सरदार चमन सिंह, अरूण कुमार सिंह, गंगा प्रसाद तिवारी, सरदार बग्गा ंिसंह, विजय आनन्द बाजपेई, रिन्कू सिंह, विजय मौर्या, विरेन्द्र शर्मा, राजकिशोर यादव आदि मौजूद थे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!