शिक्षिका को प्रताड़ित करने के खिलाफ शिवसेना नेताओ में आक्रोश आंदोलन की चेतावनी

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

बाराबंकी शिक्षा क्षेत्र निन्दूरा अंतर्गत ग्राम खिंझना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय आपसी विवाद का केंद्र बना है प्रभारी प्रधानाचार्य की मनमानी से एक महिला शिक्षक को अपमानित व प्रताड़ित किया जा रहा है इसके विरोध में पीड़ित शिक्षिका के पक्ष में शिवसेना पदाधिकारी खड़े हो गए हैं और आंदोलन की चेतावनी दी है

इस संबंध में बाराबंकी शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने बताया कि निन्दूरा शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी व ग्राम खिंझना पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका सपना श्रीवास्तव ने सांठगांठ कर कूटरचित षड्यंत्र करके सहायक अध्यापक व प्रभारी प्रधानाचार्य सरिता श्रीवास्तव को 2 दिसंबर 2019 निलंबित करा दिया और बी आर सी केंद्र कुर्सी से सम्बद्ध कर दिया गया सरिता श्रीवास्तव पर विद्यालय परिसर में लगे शीशम ,नीम व यूकेलिप्टस को कटवाकर बेचने का आरोप लगाया गया जबकि उक्त पेड़ तत्कालीन प्रधानाचार्य विनोद कुमार के कार्यकाल में बिना प्रस्ताव,आदेश व नीलामी के काटा गया था और तत्कालीन ग्राम प्रधान से सांठगांठ कर विद्यालय परिसर की भूमि को बगैर नीलामी के खेती के लिये दे दिया गया इस प्रकरण में फर्जी तरीके से सरिता श्रीवास्तव को बलि का बकरा बना कर निलंबित किया गया और संस्था के धन का दुरुपयोग किया गया

सरिता श्रीवास्तव का उत्पीड़न करने वाली सपना श्रीवास्तव दस वर्ष जूनियर है लिहाजा षडयंत्र करके सपना श्रीवास्तव को प्रभारी/एन पी आर सी बनाया गया सपना श्रीवास्तव ने 13 अक्टूबर को खंड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित शिकायती में लिखा है कि कृषि का चार्ज छोड़ कर संपूर्ण चार्ज 23 जुलाई को दिया गया जबकि खंड शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार कृषि चार्ज सहित सम्पूर्ण अभिलेख सपना श्रीवास्तव को उपरोक्त तिथि में हस्तांतरित कर दिया गया जिसकी पावती सरिता श्रीवास्तव के पास है इस प्रकार एक वरिष्ठ अध्यापिका का उत्पीड़न कर झूंठे आरोप लगाकर निलंबित व प्रताड़ित किया गया इस मामले कि जांच हेतु श्री विद्रोही ने उच्च स्तरीय जांच हेतु मुख्यमंत्री ,प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ,निदेशक ,अपर निदेशक अयोध्या समेत उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है
इसी क्रम में ग्राम खिंझना निवासी शिवसेना जिला प्रचारक राधेश्याम सैनी ने बताया कि सपना श्रीवास्तव समेत सभी शिक्षिकायें समय से विद्यालय अध्यापन हेतु नही आती है जब सत्र प्रारंभ होने के समय ग्रामीण अपने बच्चो के प्रवेश हेतु विद्यालय गए तो प्रवेश नही दिया गया और बताया गया कंप्यूटर व संख्या फुल हो चुकी है मजबूरन ग्रामीणों ने पंचायत के 3 किलोमीटर दूर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश कराया विद्यालय इसी सत्र में भोजनालय के बर्तन खरीद का पैसा हड़प लिया गया इस प्रकार सपना श्रीवास्तव द्वारा व्यापक पैमाने पर धांधली व भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसके खिलाफ भी धरना प्रदर्शन कर प्रशासन व शासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

Don`t copy text!