स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे गांव में बनवाये गये 400 शौचालय

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट

बाराबंकी। ग्राम पंचायत भवनियापुर को आदर्श गांव बनाना है यह मेरा संकल्प है। आदर्श गांव बनाने के खातिर दरियाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक का भी इसमें विशेष योगदान नजर आ रहा है। उक्त बात समाजसेवी व ग्राम प्रधान भवनियापुर कमल किशोर यादव ने कही। उन्होने आगे कहा कि आजादी के बाद से गांव में विकास के नाम पर कुछ भी नही हुआ था। लेकिन वर्ष 2015 में जब मैं पहली बार प्रधान बना तो उसके बाद से गांव का विकास कार्य कराना अपना लक्ष्य मान लिया। श्री यादव ने यह बताया कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 150 गरीबों को रहने के लिये छत दिलायी गयी व स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे गांव में 400 शौचालय भी बनवाये गये। मनरेगा के तहत गांव की गलियों में खड़ंजा तो लगवाया ही साथ ही में दरियाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक सतीश शर्मा के सहयोग से ग्राम अद्दापुर से देवीगंज, सुबेहा मुख्य मार्ग तक डामरीकरण का काम भी प्रगति पर है। ग्राम प्रधान कमल किशोर ने यह भी बताया कि विधायक के सहयोग से ही गांव में 500मीटर इण्टरलाॅकिंग का कार्य प्रस्तावित है। साथ ही में कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय भवनियापुर का जीणोद्धार भी कराया जा रहा है। श्री यादव का कहना है मेरा प्रयास है कि शासन की योजनाओं का लाभ गांव के हर गरीब व्यक्ति को मिले जिससे शासन की मंशा पूरी हो सके व साथ में हर गरीब को यह मालूम चले कि प्रदेश व केन्द्र सरकार ने गरीबों के हित के लिये कौन कौन सी योजनाएं लागू कर रखी हैं। उन्होने यह भी बताया कि गांव के गरीब बेवा, दिव्यांग व वृद्धजनों को पेंशन का लाभ भी दिलाया जा रहा है। श्री यादव ने दावा किया कि यह सारा कार्य भाजपा विधायक के सहयोग के बिना असम्भव था। उन्होने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान मैं भवनियापुर ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत के रुप में लाकर खड़ा कर दूंगा। जिससे ब्लाक में यह ग्राम पंचायत एक नजीर के रुप में देखी जा सके। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गेश यादव उर्फ टिंकू का कहना है कि आजादी के बाद से जितने विकास कार्य दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक ने किया है उतना विकास कार्य आज तक न तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में हुआ है और न ही भवनियापुर ग्राम पंचायत में आज तक इतने विकास कार्य किये गये हैं।

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट

Don`t copy text!