कथा के प्रथम दिन महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

सुबेहा बाराबंकी। ग्रामसभा शुकुलपुर स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार को आयोजक अंकुर शुक्ला और करणीसेना के जिला उपाध्यक्ष शशांक सिंह के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कथावाचक पंडित अंकुल महाराज के मुखारविंद से शुभारंभ किया गया। कथा के प्रथम दिन बैण्ड़ बाजे के साथ महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकालकर पूरे कल्याण स्थित बाबा बलदेवदास की कुटी पर जलभरा उसके बाद कथावाचक द्वारा विधिवत पूजा पाठ कर कथा प्रारम्भ किया। उक्त कथा के प्रारम्भ में मुख्यरूप से अविनाश सिंह, रमापति शुक्ला, क्रांति ठाकुर, अंकित सिंह, विपिन सिंह, सचिन सिंह, अभिषेक सिंह, शिवा सिंह, दीपक सिंह, सूरत सिंह, रितेश सिंह, विकास सिंह, दीपक मिश्रा, आलोक तिवारी, सोनू बाबा, अभिषेक तिवारी, विजय पंडित, मृदुल सिंह, हिमांशु सिंह, बृजेश शुक्ला, अमित सिंह चैहान, अनुज सिंह, रितेश सिंह, विकास मिश्रा, ललित तिवारी, शिव बहादुर तिवारी, राजेंद्र यादव, दल बहादुर यादव, सुनील शुक्ला सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

Don`t copy text!