कुछ लोग यमन में हार का बदला लेबनान से लेना चाहते हैं, हिज़्बुल्लाह

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

लेबनान की संसद में प्रतिरोध से वफ़ादारी धड़े के प्रमुख ने सऊदी अरब की ओर संकेत करते हुए कहा है कि कुछ लोग यमन युद्ध में मिली हार का बदला, लेबनान से लेना चाहते हैं।

लेबनान की संसद में प्रतिरोध से वफ़ादारी धड़े के प्रमुख मोहम्मद राद का कहना है कि हमें आज एक ऐसे संकट का सामना है, जिसकी पटकथा एक क्षेत्रीय देश ने लिखी है। यह वही देश है कि जिसने अपने एक अरब पड़ोसी देश पर युद्ध थोपा है, लेकिन उसे वहां हार का मुंह देखना पड़ा है। अल-अहद की रिपोर्ट के मुताबिक़, लेबनान के ख़िलाफ़ सऊदी अरब की शत्रुतापूर्ण नीतियों का उल्लेख करते हुए राद ने कहाः इस युद्ध में हारने वाला देश अब अपनी हार का बदला लेबनान से लेना चाहता है, क्योंकि लेबनान उस पीड़ित और युद्ध ग्रस्त देश के साथ खड़ा रहा, जिसकी जनता पर ज़ुल्म के पहाड़ ढहाए गए हैं। हिज़्बुल्लाह के इस अधिकारी का कहना था कि लेबनान के एक मंत्री द्वारा यमन की जनता के समर्थन में दिए गए बयान के बाद उस हमलावर देश द्वारा उन पर धावा बोल दिया गया है, क्योंकि वह देश हमारे देश में शांति और स्थितरता की स्थापना में सबसे बड़ी रुकावट है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!