सीएमओ पहुंचे जिला चिकित्सालय, किया निरीक्षण

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी वर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में परिसर की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी, तत्पश्चात पंजीकरण कक्ष, सर्जन कक्ष, नेत्र रोग कक्ष, नाक-कान एवं गला कक्ष, आडियोमीट्रिक कक्ष का भ्रमण किया। ईएनटी सर्जन डा. हन्फी को बेरा जॉच मशीन चिकित्सालय में स्थापित करने हेतु मांगपत्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया ताकि कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा सके। इसके उपरान्त अल्ट्रासाउन्ड एवं एक्स-रे कक्ष, अस्थि-रोग कक्ष, औषधि भण्डार का निरीक्षण किया गया। ट्रामा सेंटर, इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को देखा तथा दिये जा रहे उपचार की जानकारी ली। तदोपरान्त ड्रेसिंग कक्ष इंजेक्शन कक्ष में रखे बायोवेस्ट निस्तारण प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। इमरजेंसी वार्ड-1, वार्ड-2, वार्ड-3 में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएमओ ने पोषण पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्टाफ नर्स से वहां पर भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की जानकारी ली गयी इसी के साथ मौजूद स्टाफ को बच्चों के इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो यह भी निर्देशित किया गया। 108 एम्बुलेंस सेवा में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी से सेवा सम्बन्धित जानकारी ली गयी। अस्पताल परिसर में जर्जर भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डा. बृजेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा. के.एन.एम. त्रिपाठी, हॉस्पिटल मैनेजर व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!