28 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रसौली ओवरब्रिज के निकट मिला।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
सफदरगंज । सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या – लखनऊ राजमार्ग पर स्थित रसौली ओवरब्रिज के निकट रात्रि में एक 28 वर्षीय महिला का शव बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका असन्दरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारपुर की निवासी है।
घटनास्थल पर पहुँची सफदरगंज पुलिस ने महिला के पास से मिले आधार कार्ड से अनु वर्मा पत्नी राकेश वर्मा निवासी लोहार पुर थाना असंद्रा बाराबंकी के रूप में शिनाख्त हुई। पुलिस द्वारा लोहारपुर के ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर मृतका के पति राकेश को सूचना दी। शहर में स्थित एक कार बाजार में रात्रि की चौकीदारी करता है। मृतका अपनी ससुराल से रात्रि लगभग साढ़े तीन बजे घर से निकली थी मृतका के सौतेले दो बच्चे है तथा एक साल पहले शादी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705