पत्रकार का सम्मान सर्वोपरि है: सुरेश चन्द्र गौतम
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211
बसपा प्रत्याशी के कार्यालय में पत्रकार सम्मानित, पत्रकारों ने दिया धन्यवाद!
बाराबंकी। जनपद के तेजतर्रार पत्रकारों को बहुजन समाज पार्टी के सदर प्रत्याशी डा0 विवेक सिंह वर्मा के कार्यालय आवास विकास कालोनी, बाराबकी में कार्यालय प्रभारी व बसपा के कई वरिष्ठ नेताओं जिसमें सुरेश चन्द्र गौतम, श्रवण कुमार, अरविन्द वर्मा, जय सिंह वर्मा, सर्वेश कुमार वर्मा, धर्मराज वर्मा आदि तमाम शुभचिंतकों ने ई0एम0एस0 न्यूज एजेंसी के ब्यूरो चीफ मो0 शमीम अंसारी, व इंकलाबी नजर की जिला संवाददाता आलिमा शमीम को सम्मानित करते हुए मिष्ठान वितरित किया और वर्तमान राजनैतिक माहौल पर चर्चा की गई।
मालूम हो कि बसपा कार्यालय में आने वाले सभी आगन्तुकों को सर्वश्रेष्ठ सम्मान दिया जाता है और उनके सम्मान में कोई कमी नहीं की जाती है। इसी वजह से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डा0 विवेक सिंह वर्मा का कारवाँ लगातार बढ़ता ही जा रहा है और जनता का जुड़ाव बसपा प्रत्याशी की ओर ज्यादा हो रहा है। ज्ञात हो कि बसपा प्रत्याशी डा0 विवेक सिंह वर्मा को जब से टिकट मिला है तब से वह लगातार क्षेत्र में पहुंचकर अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं तथा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में बराबर पहुंच रहे हैं। बसपा प्रत्याशी की सक्रियता से कई विपक्षी दलों में खलबली मची हुई है। वहीं कई पार्टियों को बसपा प्रत्याशी के टक्कर का प्रत्याशी ढूढ़ने में नाको चने चबाने पड़ रहे है, लेकिन उनको सफलता मिलती दूर तक नहीं दिख रही है। इस तरह से बसपा प्रत्याशी लगातार क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए हैं और जीत की ओर अग्रसर हैं।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211