यूरोप से कोरोना के डरावने इशारे, पांच लाख लोगों की जा सकती है जान
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोप में कोरोना वायरस से संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र आशंका जताई है कि यूरोप एक बार फिर कोरोना वायरस की महामारी का हाट स्पाट बन रहा है।
यूरोप में डब्ल्यूएचओ के प्रमुख हांस क्लोग ने कहा कि यूरोप में फ़रवरी तक पांच लाख मौतें हो सकती हैं। उनका कहना था कि वैक्सीन लगवाने वालों की कम संख्या इस स्थिति के लिए ज़िम्मेदार है।
क्लोग का कहना था कि हमें अपनी रणनीति को बदलना होगा, कोरोना के बढ़ने पर कार्यवाही शुरू करने के बजाए शुरू में ही इस तरह की स्थिति पैदा होने से रोकना होगा। हालिया महीनों में यूरोप भर में वैक्सीन लगवाने की दर में कमी देखी गई। स्पेन में 80 प्रतिशत लोगों को डबल डोज़ लगाए जा चुके हैं लेकिन यह संख्या फ़्रांस और जर्मनी में 68 और 66 प्रतिशत है। मध्य और पूर्वी यूरोप के देशों में भी यह दर कम है। आंकड़ों के अनुसार अकतूबर 2021 तक रूस में केवल 32 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई गई।