त्रिपुरा मे मुस्लिम विरोधी हिंसा व अत्याचार के विरोध मे मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला बाराबंकी भारत मुक्ति मोर्चा

बाराबंकी त्रिपुरा राज्य में कई दिनों से चल रहे दंगे में मुसलमानों के खिलाफ मस्जिदों और मदरसों को और मुसलमानों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है उनके साथ मारपीट आगजनी तोड़फोड़ की जा रही थी इस सिलसिले में जिला अधिकारी को एक ज्ञापन राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला बाराबंकी की जानिब से दिया गया जिसमें यह मांग की गई त्रिपुरा में जो मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया गया उनकी मस्जिदों और मदरसों को और दुकानों को नजरे आतिश किया गया इसका मुआवजा 5000000 दिया जाए और जैसे एससी एसटी एक्ट है इसी तरह से माइनॉरिटी एट्रोसिटी एक्ट का कानून बनाया जाए और जिन लोगों ने साजिश रच के दंगा भड़काया उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इस मौके पर राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला बाराबंकी के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद समीर
बाबा सुरेश वर्मा सुरेश चंद्र वर्मा अध्यक्ष भारत मुक्ति मोर्चा राम मनोहर मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह एडवोकेट महासचिव मनोज भाई सोहरा जी और हबीबुल्लाह भाई राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा संरक्षक मौलाना अबू दुजाना नदी उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा उत्तर प्रदेश और साबित अली चाचा अकील भाई साहब पुर या यासूब भाई प्रेस वाले मोहम्मद हस्सान और इसके अलावा काफी लोग मौजूद थे

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!