युक्रेन एयरलाइन का एक और विमान दुर्घटना का शिकार, इस बार तेल अविव में, दुर्घटना का शिकार यह विमान भी बोइंग-737-800
तेल अबिब के एयरपोर्ट पर युक्रेन एयरलाइन के विमान में आग लग गयी।
अलआलम के मुताबिक़, युक्रेन एयरलाइन के जिस विमान के मोटर में आग लगी वह बोइंग-737-800 विमान था। तेल अबिब एयरपोर्ट पर यह आग मोटर के बायीं ओर लगी।
ग़ौरतलब है कि बुधवार को तेहरान में युक्रेन एयरलाइन का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वह भी बोइंग-737-800 था।
मोटर में आग लगते ही तेल अबिब एयरपोर्ट पर मौजूद फ़ायर ब्रिगेड के कर्मी आग बुझाने में जुट गए।
बुधवार की सुबह युक्रेन एयरलाइन का यात्री विमान तेहरान के इमाम ख़ुमैनी एयरपोर्ट के क़रीब गिर गया, जिससे उसमें सवार कर्मीदल के 9 सदस्यों सहित 176 लोगों की मौत हो गयी।